Maharajganj

आरटीओ कार्यालय में छापेमारी से पहले ही दलालों को लगी भनक,फेल हुआ मिशन

 

परिवहन कार्यालय में दलालों का है बोलबाला

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के संभागीय एवं परिवहन अधिकारी कार्यालय में दलालों पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर छापेमारी कर दलालों पर कार्रवाई की जाती है।इसी क्रम में गुरुवार को भी जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई लेकिन इसके पूर्व ही दलालों को इसकी भनक लग गई। जिसके कारण प्रशासन की टीम ने छापेमारी तो की लेकिन उनका मिशन फेल हो गया और उसके पहले ही सारे दलाल फरार हो गए । बताया जा रहा है कि पुलिस का गुप्तचर बताए जाने वाले एक व्यक्ति ने आरटीओ कार्यालय में एक दलाल से पहले धक्का मुक्की की और इसके बाद दलाल को जेल भिजवाने की धमकी देते हुए उच्च अधिकारियों को छापेमारी के लिए सूचना दिया था। गुप्तचर के इस कृत्य के बाद सभी दलाल सक्रिय हो गए और टीम के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील